2.9 C
Munich
Friday, November 29, 2024

आगरा के दीपक चाहर और राहुल चाहर ने IPL 2025 में बनाई जगह, जानें किसकी कितने करोड़ लगी बोली

Must read


आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के यंग क्रिकेटर दीपक चाहर और राहुल चाहर ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है. सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन में दोनों खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी.

दीपक चाहर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनेंगे. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ थी. ऑक्शन में मुंबई ने पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

दीपक इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे, लेकिन पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें रिटेन नहीं किया गया. राहुल चाहर को हैदराबाद ने 3.20 करोड़ में रिटेन किया है. उनके चचेरे भाई दीपक चाहर इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ़ से खेलेंगे. राहुल का पिछला सीजन शानदार रहा था, जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें बनाए रखने का फैसला लिया.

ध्रुव जुरैल भी करेंगे आगरा का प्रतिनिधित्व
आगरा के एक और युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरैल ने भी आईपीएल 2025 में अपनी जगह पक्की की है. वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैदान में उतरेंगे. ये आगरा शहर के लिए बेहद गर्व का पल है कि तीन खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अपनी जगह बना चुके हैं. शहरवासियों को उम्मीद है कि यह तिकड़ी अपने प्रदर्शन से इस बार नया इतिहास रचेगी.

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रहे ऑक्शन के सितारे
ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने जबकि अय्यर को पंजाब किंग्स ने भारी रकम में खरीदा. आगामी आईपीएल 2025 का सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है जहां कई युवा खिलाड़ी अपने खेल का जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

Tags: Agra news, Cricket news, IPL, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article