Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia Newsबिहार में कोरोना से एक और मौत, राज्य में मरने वालों...

बिहार में कोरोना से एक और मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या 25 हुई

पटना समाचार : बिहार के जमुई में कोरोना से एक और मौत हो गई है। इसके एक दिन पहले सीतामढ़ी में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। राज्‍य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 25 हो चुकी है। इस बीच मिले 177 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4273 हो गई है। हालांकि, इनमें से अब तक 1803 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे में राज्य में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 2446 है। इनमें 99.9 फीसद प्रवासी श्रमिक हैं।

बुधवार को राज्‍य में अब तक कोरोना के 177 नए मामले मिले हैं। इस बीच जमुई में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वह पहले से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके साथ राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 25 हो गई है। इसके एक दिन पहले मंगलवार को भी सीतामढ़ी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments