7.5 C
Munich
Friday, September 13, 2024

वार्नर ने की संन्यास से वापसी की घोषणा, चैंपियंस ट्रॉफी से कर सकते हैं वापसी

Must read


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर डेविड वार्नर ने हाल ही में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा की थी. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह चुके इस विस्फोटक बैटर ने वापसी का मन बनाया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए डेविड वार्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने कि इच्छा जताई है. चयनकर्ताओं को टीम चयन के लिए उपलब्ध होने की जानकारी उन्होंने दी है.

डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट को बारी बारी से अलविदा कह दिया था. पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इसके बाद भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद डेविड वार्नर ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा. इस साल खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर 8 से ही बाहर हो गई. वार्नर ने टी20 से संन्यास के साथ ही पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब उन्होंने वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने कि इच्छा जताई है.

वार्नर की संन्यास से वापसी
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वार्नर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं. वार्नर ने लिखा, अभी कुछ वक्त तक मैं फ्रेंचाईज क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा. मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भी उपलब्ध हूं, अगर चयनकर्ता मुझे टीम में जगह देते हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article