18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

वॉर्नर ने रचा इतिहास, फिंच भी छूट गए पीछे, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने

Must read


हाइलाइट्स

डेविड वॉर्नर ने टी20 में रचा इतिहास ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में ओमान को हराया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की. ऑस्ट्रेलिया की जीत में विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर का अहम रोल रहा. वॉर्नर ने बारबाडोस में खेले गए विश्व कप 2024 10वें मैच में 56 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. इस दौरान वॉर्नर ने अपने नाम दो बड़े रिकॉर्ड कर लिए. वॉर्नर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बैटर बन गए हैं. साथ ही उन्होंने क्रिस गेल के महारिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. वॉर्नर ने मुश्किल परिस्थितियों में हाफ सेंचुरी जड़ी जो टीम के लिए मैच विनिंग साबित हुई.

डेविड वॉर्नर (David Warner) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. उन्होंने 104 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3155 रन बनाए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच के नाम था. फिंच ने 103 मैचों में 3120 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वॉर्नर 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि फिंच आठवें स्थान पर खिसक गए हैं.

शुक्र है कि रोहित या पंत को गंभीर चोट नहीं लगी… न्यूयॉर्क की खतरनाक पिच पर मचा बवाल, ICC चुप क्यों है?

T20 World Cup: फायर है मैं… हार्दिक पंड्या की इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, 3 विकेट लेकर इरफान के क्लब में मारी एंट्री

डेविड वॉर्नर ने गेल का यह रिकॉर्ड तोड़ा
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस दौरान विंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया. वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में टी20 करियर का 111वां अर्धशतक जड़ा. वॉर्नर के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 27वां अर्धशतक था. इससे पहले टी20 क्रिकेट में यह रिकॉर्ड गेल के नाम था. गेल ने अपने टी0 करियर में कुल 110 बार 50 प्लस का स्कोर किया था.

वॉर्नर ने स्टोइनिस के साथ मिलकर जोड़े 102 रन
डेविड वॉर्नर ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर 102 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे या उससे निचले विकेट पर किसी बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर भी वॉर्नर हैं, लेकिन यहां उनका जोड़ीदार ग्लेन मैक्सवेल थे. वॉर्नर और मैक्सवेल की जोड़ी ने 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 161 रन जोड़े थे.

Tags: Aaron Finch, Chris gayle, David warner, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article