05
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर की बात करें तो इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर आता है. उनकी अनुमानित संपत्ति 150 मिलियन के करीब है. 10 साल से भी ज्यादा वक्त पहले संन्यास लेने के बाद भी सचिन पर Boost, Unacademy, Castrol India, BMW, Luminous India, Sunfeast, MRF tires, Aviva Insurance, Pepsi, Adidas, Visa, Luminous, Sanyo, BPL, Philips, Spinny जैसी कंपनियों का भरोसा कायम है. अप्रैल 2023 तक इन कंपनियों के विज्ञापन सचिन कर रहे थे.