17.7 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

एक बिहारी, इंग्लैंड पर भारी, आकाश दीप ने दिलाई विदेश में सबसे बड़ी जीत

Must read


Last Updated:

भारत ने विदेशी धरती पर अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की है. इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप का अहम रोल रहा, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 और पहली पारी में 4 विकेट लेकर धमाका कर दिया. बिहार में जन्मे आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट चटकाए. जबकि कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी पारी में सेंचुरी जड़कर भारत की जीत में योगदान दिया.

बिहार के सासाराम के आकाश दीप (187/10) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में 58 साल पुराने मिथक को तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की. भारत ने इस तरह पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाशदीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके. जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई. इस जीत के दौरान कप्तान शुभमन गिल (269 रन और 161 रन) के दोनों पारियों में शतक से भारत ने रनों का अंबार लगाया तो वहीं आकाश दीप भी बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर कमाल की गेंदबाजी से बराबर के हकदार हैं.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन का खेल एक घंटा 40 मिनट के विलंब से शुरू हुआ जिससे दिन के ओवर घटाकर 80 कर दिए गए. इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 72 रन से आगे खेलना शुरू किया.मोहम्मद सिराज (सात विकेट) ने पहली पारी में गेंदबाजी का नेतृत्व कर इंग्लैंड को 407 रन ही बनाने दिए थे, उन्होंने दूसरी पारी में शानदार कैच लपके. शदीप ने पांचवें दिन नयी गेंद से दो विकेट झटके.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

बिहार के एक छोटे से कस्बे में पर्याप्त मौके नहीं मिलने के कारण सरकारी स्कूल के शिक्षक के बेटे आकाशदीप के लिए यह सफर आसान नहीं रहा. वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर मिलने वाली ‘पॉकेट मनी’ पर गुजारा करते. फिर बंगाल में सात साल पहले ‘स्काउट्स’ ने उनकी काबिलयत देखकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. उन्होंने 2019 में क्रिसमस के दौरान बंगाल के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला. उनकी तेज इनकटर ने जो रूट, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक को चकमा दिया और अपने कप्तान को बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

आकाशदीप की बहन कैंसर से पीड़ित है और हर बार जब वह पिच की ओर दौड़ते हैं तो उनकी बीमार बहन उन्हें दिखती. इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ (88 रन) अकेले डटे रहे और आकाशदीप की गेंद पर आउट हुए जिनका विकेट लेते ही भारत के इस मध्यम गति के गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में पहली पार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

आकाशदीप ने मैच का अंतिम विकेट लेकर अपना दसवां विकेट हासिल किया और यह कैच भी मैच के दूसरे स्टार रहे गिल ने लपका. टेस्ट कप्तान के तौर पर यह गिल की पहली जीत भी है. श्रृंखला का पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने गिल (मैच में रिकॉर्ड 430 रन) की बल्लेबाजी के बाद आकाशदीप और सिराज की नयी गेंद पर शानदार गेंदबाजी से वापसी की.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

बुमराह की अनुपस्थति में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा रही थी लेकिन आकाशदीप ने मैच का रूख बदलने वाले स्पैल डालकर इस सोच को पूरी तरह बदल दिया. तीसरा टेस्ट चार दिन बाद लॉर्ड्स में शुरू होगा. बुमराह वापस आएंगे और आकाश दीप भी लॉर्ड्स में पवेलियन छोर से गेंदबाजी करने के उत्सुक होंगे.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

आकाश दीप के पहले सत्र में दो विकेट की बदौलत भारत लंच तक इंग्लैंड के 153 रन पर छह विकेट झटककर मैच जीतने से चार विकेट दूर था. स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया जो दिन में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

आकाशदीप ने शनिवार को अंतिम सत्र में दो विकेट झटके थे और सुबह के सत्र में ओली पोप (24) और हैरी ब्रुक (23) को जल्दी आउट किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने आकाश दीप के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की. आकाश दीप पहले सत्र के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. मैच में पहली बार ऐसा लगा कि विकेट थोड़ा खराब हो गया है और आकाश दीप को सीम मूवमेंट मिल रहा है. मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप के साथ शुरुआत नहीं की जो थोड़ा हैरानी भरा था.

Akash Deep, Akash Deep tooke 10 wickets, Akash Deep shine india win second test, IND vs ENG, India vs England 2nd Test, Shubman Gill, आकाश दीप, भारत बनाम इंग्लैंड

आकाश दीप को शुरुआती घंटे में सफलता दिलाने के लिए सात गेंद लगी और उन्होंने ओली पोप (24 रन) को बोल्ड कर दिया. फिर इस गेंदबाज ने अगले ओवर में खतरनाक हैरी ब्रुक (23 रन) को LBW आउट किया. पहले घंटे के बाद रविंद्र जडेजा को लाया गया और उन्होंने तुरंत ही गेंद को टर्न करवाया जिससे स्टोक्स और स्मिथ को परेशानी हुई. हेडिंग्ले के विपरीत जडेजा ने अपनी गेंदों की गति को कम करने की कोशिश की. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान कुछ जरूरी रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने सिराज की गेंद पर चार बाउंड्री लगाईं.

homesports

एक बिहारी, इंग्लैंड पर भारी, आकाश दीप ने दिलाई विदेश में सबसे बड़ी जीत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article