नई दिल्ली. कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहा है. फाफ डू प्लेसिस की टीम सेंट लूसिया किंग्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 202 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 24 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम ने ऐसी जीत दर्ज कर हंगामा मचा दिया. इस मैच में कुल 58 बाउंड्री लगी और 403 रन बने. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के इविन लुईस की शतकीय पारी बेकार चली गई.
फाफ डू प्लेसिस की टीम सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर इविन लुईस की तूफानी शतकीय पारी और काइल मायर्स के 92 रन की बदौलत 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. लुईस ने 54 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए जबकि 62 बॉल पर 6 चौके और 7 छक्के मार कर काइल ने 92 रन बनाए.
Wiese provided the magical moment for the Kings tonight. Well done David! #CPL24 #SKNPvSLK #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Sky365 pic.twitter.com/LL7p0YEnY0
— CPL T20 (@CPL) September 2, 2024