दिल्ली न्यूज़ : निर्वाचन आयोग का एक अधिकारी कोरोना की चपेट में आया है। आयोग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहायक सेक्शन अधिकारी शाम को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वे निर्वाचन सदन की दूसरी मंजिल पर बैठते हैं और वे आयोग की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) विभाग के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।