12 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, अदालतों में 3 मई तक नहीं होंगे काम

Must read

नई दिल्ली

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया कि हाईकोर्ट के अधीनस्थ अदालतों के कामकाज 3 मई तक निलंबित रहेंगे। बता दें कि हाईकोर्ट गत 16 मार्च से केवल जरूरी मामलों की ही सुनवाई कर रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसकी चपेट में आने से दम तोड़ते लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। दिल्ली की बात की जाए तो पिछले एक महीने में यहां 30 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि 50 प्रतिशत मौत पिछले चार दिनों में हुई हैं। दिल्ली में मंगलवार रात तक 1,561 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। अब दिल्ली कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या को देखते हुए देश में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर 2,684 मामलों के साथ महाराष्ट्र है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई। जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article