सूरत
समाचार
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है जिससे इस बीमारी के संक्रमण को रोका जा सके। ऐसी स्थिति में सूरत में वीरवार को एक विवाह का आयोजन बेहद ही सादे ढंग से किया गया। खास बात ये रही की दूल्हा दूल्हन दोनों ने ही कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए मास्क और दस्ताने पहने हुये थे। दुल्हन के घर पर आयोजित हुए इस सादे विवाह समारोह में युगल पूजा और दिशांक के साथ परिवार के मात्र छह लोग शामिल थे। दुल्हन ने बताया कि शादी के लिए पहले एक भव्य आयोजन का प्लान बनाया गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण विवाह बेहद सादे तरीके से सम्पन्न किया गया।
दुल्हन पूजा ने कहा कि हम एक भव्य समारोह से अपने रिश्ते की शुरुआत करना चाहते थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण हमने साधारण समारोह का विकल्प चुना। इस विवाह में हमारे माता-पिता, मौजूद थे, विवाह की रस्मों का आयोजन घर की छत पर बेहद सादगी से किया गया। पूजा ने बताया कि विवाह समारोह में मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर का पूरा प्रबंध था। हमारे माता पिता की मौजूदगी में विवाह की रस्में संपन्न की गयी, हमारे रिश्तेदार और दोस्तों ने वीडियो कॉल के जरिये विवाह में भाग लिया। नवयुगल ने आगे भी सभी लोगों से लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया क्योंकि कोरोना वायरस के संकट के इस समय में ये हमारा कर्त्तव्य है। गौरतलब है कि पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल तक लागू किया गया था लेकिन संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसकी अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गयी है।