10.6 C
Munich
Monday, May 6, 2024

गुजरात में 4 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 197 की मौत

Must read

अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के नये 308 मामले सामने आये। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। इस महामारी के कारण यहां अब तक 197 लोगों की मौत चुकी है, वहीं 527 लोगों स्‍वस्‍थ भी हुए है। अहमदाबाद शहर कोरोना वायरस से अधिक प्रभावित है। यहां अब तक 2777 मामले सामने आ चुके हैं।

गुजरात की स्वास्थ्य सचिव जयंति रवि के अनुसार गुजरात के 33 जिलों में से 30 में कोरोना के मामले दर्ज हुए है। जबकि द्वारका, अमरैली और जूनागढ़ में अभी तक कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। जयंति रवि ने बताया कि बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के नये 308 केस दर्ज किये गये है और 16 लोगों की मौत हुई है। इन 308 मामलों में से सबसे अधिक अहमदाबाद 234, सूरत में 31, वड़ोदरा 15, आणंद 11, गांधीनगर, भावनगर 2-2, नवसारी और राजकोट 3-3, पंचमहाल 4, मेहसाणा, महिसागर और बोटाद में 1-1 मामला सामने आया है।

जंयति रवि ने बताया की राज्य में अभी तक 59488 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें से 4082 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। सबसे अधिक कोरोना के 2777 मामले अहमदाबाद जिले में मामले दर्ज हुए है। यहां ब्लीगी जमात के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ गया है।हॉटस्‍पाट दरियापुर, बेहरामपुरा, कालूपुर, दाणिलीमड़ा, शाहपुर और जमालपुर सहित के इलाके को में सबसे अधिक मामले हैं। इन इलाकों को क्लस्टर क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। जंयति रवि के मुताबिक राज्य में अभी तक 197 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। जबकि 34 लोगों की हालत नाजुक बतायी गयी है। वहीं 3324 लोगों की हालत स्थिर है।

गुजरात में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्‍यादा मामले अहमदाबाद में 2777, सूरत में 601, वड़ोदरा 270, आणंद 71, राजकोट 58, भावनगर 43, भरुच 31, गांधीनगर 38, पाटण 17, पंचमहाल 24 बनासकांठा 28, नर्मदा 12, छोटाउदपुर 13, कच्छ 6, मेहसाणा 8, बोटाद 20, पोरबंदर 3, दाहोद 4, गीर-सोमनाथ 3, खेडा 6, साबरकांठा 3, अरवल्ली 18, महीसागर 11, वलसाड 5, नवसारी 6, डांग 2, जामनगर, मोरबी, तापी और सुरेन्द्नगर में 1-1 कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article