14.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

IND-PAK मैच में क्रिस गेल का अलग अंदाज… एक-एक कर दिग्‍गजों से मिले, फिर

Must read


हाइलाइट्स

क्रिस गेल पर सक्रिय क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं. क्रिस गेल को अक्‍सर लाइव मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए देखा जाता है.भारत-पाकिस्‍तान मैच में क्रिस गेल कमेंट्री करते नजर आए.

नई दिल्‍ली. भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच शुरू होने से पहले न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बड़े-बड़े सितारे नजर आए. सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह शहीद अफरीदी से लेकर वसीम अकरम मैदान पर दर्शकों का उत्‍साह बढ़ाते हुए दिखे. दिग्‍गजों के साथ क्रिस गेल भी मैदान पर मौजूद थे. इसी बीच वो कुछ ऐसा करने लगे जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, क्रिस गेल खुद वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बैटर रहे हैं. वो विस्‍फोटक बैटर के रूप में दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं. इसके बावजूद वो भारत और पाकिस्‍तान के दिग्‍गजों के ऑटोग्राफ लेते दिखे.

क्रिस गेल ये ऑटोग्राफ किसी कागज या हाथ पर नहीं बल्कि अपने ब्‍लेजर पर लेते दिखे. वो मैदान में वाइट कलर का  ब्‍लेजर पहन कर आए थे. इसी ब्‍लेजर पर उन्‍होंने सचिन, द्रविड़, विराट, रवि शास्‍त्री, रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ लेते दिखे. स्‍टार स्‍पोट्स के कैमरे में क्रिस गेल इस दौरान जमकर मस्‍ती करते हुए भी नजर आए. क्रिस गेल इस वक्‍त अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:- ‘तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का’ नारे पर ऋषभ पंत ने किया रिएक्‍ट, मुस्‍कुराते हुए बोले- इस तरह की चीजें…

भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. बाबर आजम ने मैच में टॉस जीतकर रोहित शमाा एंड कंपनी को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है. टीम इंडिया के प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, पाकिस्‍तान की टीम पिछला मुकाबला सुपर ओवर में अमेरिका से हारने के बाद इस मैच में भारत का सामना कर रही है. तय समय के अनुसार रात आठ बजे से यह मुकाबला शुरू होना था. जैसे-तैसे करीब 9 बजे मैच शुरू हुआ. विराट और रोहित बैटिंग के लिए आए लेकिन फिर बारिश होने के चलते मुकाबले को रोकना पड़ा.

Tags: Chris gayle, Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article