15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

टी20 विश्व कप में सिर्फ 1 भारतीय ने लगाया है शतक, नाम सुनकर चौंक जाएंगे

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. अगले हफ्ते से इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट का रोमांच सबके सिर चढ़ेगा. 1 से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में टूर्नामेंट को खेला जाना है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट में अब तक कुल कुल 11 शतक लगे हैं. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय का नाम शामिल है.

टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और भारत ने इसे जीतकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया था. फटाफट फॉर्मेट के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले ही सीजन में शतक देखने को मिला था. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर क्रिस गेल के नाम टूर्नामेंट में सबसे पहले शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2010 में दूसरा शतक आया जो भारतीय बैटर के बल्ले से निकला था. इस सीजन में दो शतक जमाए गए थे और दोनों ही एशियन बैटर के नाम दर्ज हैं.

किस भारतीय ने जमाया टी20 विश्व कप शतक
भारत की तरफ से अब तक टी20 विश्व कप में सिर्फ 1 ही शतक बना है. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर सुरेश रैना ने यह कमाल किया था. 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी. तब से अब तक कोई और भारतीय यह कारनामा अंजाम नहीं दे पाया है. इस सीजन में टीम इंडिया के धुरंधर इस रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल कर सकते हैं.

टी20 विश्व कप में शतक
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल लिस्ट में सबसे उपर हैं. इसके बाद सुरेश रैना और फिर श्रीलंका के दिग्गज महिला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में शतक जमाया था. न्यूजीलैंड के बैंडन मैक्कुलम ने 2012 में सेंचुरी ठोकी थी. इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 2014 में यह कमाल किया था. पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने इसी साल शतक जमाया था. 2016 में बांग्लादेश के तमीम इकबाल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने सेंचुरी ठोकी थी. 2012 में इंग्लैंड के जोस बटलर ऐसा करने वाले अकेले बैटर थे. 2022 में साउथ अफ्रीका के राइली रूसो और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप ने टी20 विश्व कप में शतक लगाया था.

FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 18:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article