Last Updated:
Chitrakoot Crime News: चित्रकूट में नए साल के मौके पर रेलवे ट्रैक के पास दो टुकड़ों में मिली लाश मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक जिस शख्स की लाश मिली थी उसकी मौत ट्रेन से कटकर नहीं बल्कि उसी की पत्नी…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- चित्रकूट में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिले शव का हुआ शिनाख्त
- इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी को किया अरेस्ट
- पुलिस ने खुलासा किया कि यह एक हादसा नहीं बल्कि हत्या थी
चित्रकूट. 2 जनवरी को चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक किनारे दो टुकड़ो मे मिली लाश कि शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पत्थर और बाइक भी बरामद की है.
पुलिस नें हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी नें प्रेमी संग मिलकर पति के हत्या कि साजिश रची थी. आरोपी प्रेमी नें प्रेमिका के पति को शराब पार्टी मे बुलाकर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतारा था. इसके बाद हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए प्रेमी ने शव को रलवे ट्रैक पर रखकर फरार हो गया था. इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को उसके पति की लाइव मर्डर वीडियो कॉल पर दिखाई थी.
यह भी पढ़ें: सुरेन्द्र काला बोल रहा हूं पानीपत से…50 लाख रुपए दो या काली फॉर्चूनर… धमकी से दहशत में शामली का व्यापारी
मृतक के पिता को बहू पर हो गया था शक
दरअसल, 1 जनवरी की रात पुलिस को भरतकूप थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सेप्रेसवे के नीचे रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में एक शव मिला था. पुलिस शव का शिनाख्त नहीं कर पाई थी. जांच के बाद शव की शिनाख्त बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ निवासी रामकृष्ण के रूप में हुई. इसके बाद मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी कि उसकी बहू सुनैना और प्रेमी विनोद यादव ने रामकृष्ण की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया.
आरोपी के पास से मिला मृतक का मोबाइल
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार शाम को पुलिस ने विनोद यादव को पकड़ा उसके पास से एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद हुए, जिसमे से एक मृतक रामकृष्ण का था. पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया कि रामकृष्ण की जड़ी-बूटी की दुकान है जहां वह आता जाता था. इस बीच उसे रामकृष्ण की पत्नी सुनैना से प्यार हो गया. इस बात की भनक रामकृष्ण के पिता को लग गई थी. जिसकी वजह से पति प्यार में रोड़ा बन रहा था. इसके बाद दोनों ने रामकृष्ण के हत्या की साजिश रची.
नए साल पर पार्टी के लिए बुलाकर की हत्या
आरोपी विनोद के मुताबिक नए साल के मौके पर उसने रामकृष्ण को फोन कर पार्टी के लिए बुलाया। उसके बाद दोनों ने रेल पटरी के किनारे बैठकर शराब पी. फिर उसने पत्थर से रामकृष्ण की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद 40 मीटर शव को घसीटकर रेलवे ट्रैक पर रख दिया. इस दौरान वह रामकृष्ण की पत्नी सुनैना को कई बार वीडियो कॉल कर हत्या और फिर शव ठिकाने लगाने का लाइव वीडियो भी दिखाता रहा. इतना ही नहीं वह तब तक घटनास्थल पर ही रहा जब तक कि ट्रेन उसके शव के ऊपर से गुजर नहीं गई. इस मामले में आरोपी विनोद और उसकी पत्नी सुनैना को गिरफ्तार किया गया है.