ये पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है.
रायगढ़:
मां का प्यार दुनिया में सबसे अनमोल चीज होता है, एक मां अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात को सच साबित कर रहा है. दरअसल एक कार ने गाय के बछड़े को टक्कर मार दी. जिसके बाद बछड़ा कार के नीचे फंस गया. इस हादसे के समय बछड़े की मां भी वहां मौजूद थी. वहां मौजूद गायों ने तुरंत कार को घेर लिया और कार के चक्कर लगाने लगी. गायों ने ड्राइवर को उतरने नहीं दिया. हालांकि बाद में वहां मौजूद लोग मदद के लिए आए और उन्हें ड्राइवर को निकाला. उसके बाद सबने कार को उठाया, ताकि बछड़ा नीचे से निकल सके.
कार के नीचे आ गया बछड़ा, गौवंशों ने घेर लिया कार, वायरल हो रहा दिल छू लेने वाला वीडियो
रायगढ़ जिले में बेजुबान गौवंशों का एक दिल छू लेने वाला एक वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार से टकराकर एक बछड़ा कार के नीचे चला जाता है. यह देख आसपास के गौवंश कार को घेर… pic.twitter.com/9Yvf9v9MMp
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 22, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी से निकलने के बाद बछड़ा लंगड़ाते हुए चल रहा था. ये पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है जो कि अब वायरल हो रही है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में चौकी से 100 मीटर दूर कैसे काट डाले बैंक के 42 लॉकर … जानें इनसाइड स्टोरी