0.6 C
Munich
Monday, December 23, 2024

VIDEO: कार ने मारी बछड़े को टक्कर, गायों ने भागकर घेरा, देखें फिर क्या हुआ

Must read


ये पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है.


रायगढ़:

मां का प्यार दुनिया में सबसे अनमोल चीज होता है, एक मां अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात को सच साबित कर रहा है. दरअसल एक कार ने गाय के बछड़े को टक्कर मार दी. जिसके बाद बछड़ा कार के नीचे फंस गया. इस हादसे के समय बछड़े की मां भी वहां मौजूद थी. वहां मौजूद गायों ने तुरंत कार को घेर लिया और कार के चक्कर लगाने लगी. गायों ने ड्राइवर को उतरने नहीं दिया. हालांकि बाद में वहां मौजूद लोग मदद के लिए आए और उन्हें ड्राइवर को निकाला. उसके बाद सबने कार को उठाया, ताकि बछड़ा नीचे से निकल सके. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी से निकलने के बाद बछड़ा लंगड़ाते हुए चल रहा था. ये पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है जो कि अब वायरल हो रही है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में चौकी से 100 मीटर दूर कैसे काट डाले बैंक के 42 लॉकर … जानें इनसाइड स्टोरी







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article