5.6 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

छत्तीसगढ़: नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी, हिरासत में तीन आरोपी

Must read

गरियाबंद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। ठगी के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। ठगों ने नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपए लोगों से ऐंठे। ठगों ने राजधानी रायपुर सहित कई और जिले के लोगों ने अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने रेलवे की नौकरी देने का झांसा दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रहे है और आगे की कार्रवाई कर रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर 20 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी राजिम क्षेत्र के रहने वाले है।

सभी आरोपी गरियाबंद सहित धमतरी, महासमुंद और रायपुर जिले के बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लंबे समय से ठगने का काम कर रहे थे। एएसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ हो रही है। ठगे गए युवकों की तदादा और रकम में इजाफा भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article