Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ind vs Pak Champions Trophy : मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में भारत की जीत को लेकर मां से प्रार्थना की गई और हवन-पूजन करके फतह की कामना की. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होता है, जिसका इं…और पढ़ें
पूजन करते तीर्थ पुरोहित
हाइलाइट्स
- भारत-पाक मैच से पहले मां विंध्यवासिनी धाम में पूजा हुई.
- भारत की जीत के लिए हवन-पूजन और प्रार्थना की गई.
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत की कामना की गई.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : चैंपियन ट्रॉफी में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा. मैच से पहले भारत की जीत को लेकर प्रार्थना की जा रही है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में भारत की जीत को लेकर मां से प्रार्थना की गई और हवन-पूजन करके फतह की कामना की. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होता है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है. महामुकाबले में भारत की जीत को लेकर दुआ और प्रार्थना की जा रही है.
विंध्याचल में तीर्थ पुरोहित की ओर से हवन पूजन करके जीत की कामना की गई. तीर्थ पुरोहित करने वाले आशुतोष पाठक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के महामुकाबला का इंतजार काफी दिनों से था. आज भारत की जीत को लेकर मां विंध्यवासिनी प्रार्थना किया है. जीत के लिए हवन-पूजन किए हैं. हमारी कामना की भारत- पाकिस्तान पर प्रचंड जीत दर्ज करें. रोहित पांडेय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए काफी दिनों से इंतजार था. भारत ट्रॉफी जीतकर आएं और पाकिस्तान से न हारे. इसके लिए हम लोगों ने कामना की है.
जीत की कामना
पं. विनय महराज ने कहा कि विंध्यधाम में पंडा समाज की ओर से भारत की जीत को लेकर कामना की है. मां के श्रीचरणों में हवन-पूजन करके जीत की प्रार्थना की है. दीपशिखा वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने मां से कामना की है कि भारतीय टीम जीत दर्ज करें. रामकिशोर सोनी ने कहा कि हम लोगों 2017 का बदला लेना है. इस बार चैंपियन ट्रॉफी जीतकर अपने घर लाना है. हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम जीत दर्ज करेगी.
Mirzapur,Uttar Pradesh
February 23, 2025, 13:27 IST
भारत की जीत के लिए मां विंध्यवासिनी धाम में हुई विशेष पूजा