2.8 C
Munich
Tuesday, March 4, 2025

अगर बारिश से रद्द हो गया IND-NZ का मैच तो क्या होगा, सेमीफाइनल में किसे फायदा?

Must read


Last Updated:

Champions Trophy IND vs NZ: अगर 2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला ग्रुप ए में दोनों टीम का आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो क्या होगा?

Champions Trophy IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश हुई तो क्या होगा?

हाइलाइट्स

  • चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मार्च के भारत-न्यूजीलैंड की टक्कर
  • क्या होगा अगर बारिश के चलते रद्द हो जाए मुकाबला
  • 1-1 पॉइंट बंटने पर सेमीफाइनल पर कितना पड़ेगा फर्क

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार बारिश के कारण मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप बी मैच रद्द कर दिया गया. खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका. मैच रद्द होने के कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिले. बारिश के चलते बेनतीजा रहे इस मुकाबले ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की लड़ाई दिलचस्प हो गई.

बारिश होने पर मैच ही रद्द
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला टाई होने के चलते इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आज होने वाला मुकाबला लगभग नाकआउट हो गया है, जिसमें हारने वाली टीम आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. टूर्नामेंट में भारत को अपना अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है. अगर इस मैच में भी बारिश होती है तो क्या होगा, चलिए समझते हैं.

भूखा मरेगा पाकिस्तानी क्रिकेट, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारते ही कटोरा थामने की नौबत

दोनों टीम में बंट जाएंगे एक-एक पॉइंट
2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के मैच में अगर बारिश होती है तो दोनों टीम के बीच एक-एक पॉइंट बांट दिए जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ही रिजर्व-डे रखा गया है.

हार्दिक पंड्या के उंगलियों में फंसा काला पट्टा, क्या है MCP ग्लव्स, इसे क्यों पहनते हैं?

बारिश होने पर A-2 रहेगी टीम इंडिया
ग्रुप ए में ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और भारत 4-4 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. +0.863 अंक के साथ न्यूजीलैंड पहले तो +0.647 अंक के साथ भारत दूसरी पोजिशन पर है. इस स्थिति में एक-एक पॉइंट बंटने के बाद भी न्यूजीलैंड टॉप पर ही रहेगा. बारिश के चलते मैच रद्द होने पर भारत ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर फिनिश करेगी, ऐसे में उसका सामना ग्रुप बी के टेबल टॉपर से होगा जबकि न्यूजीलैंड की टक्कर ग्रुप बी की दूसरी पोजिशन वाली टीम से होगी.

homecricket

अगर बारिश से रद्द हो गया IND-NZ का मैच तो क्या होगा, सेमीफाइनल में किसे फायदा?



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article