नई दिल्ली. साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गई है. लेकिन उन्होंने एक खास शर्त रखी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि आईसीसी उन्हें इस बात की गारंटी दे कि आने वाले समय यानी 2031 तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भी हाइब्रिड मॉडल ही तैयार करे.
पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “मौजूदा स्थिति यह है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तभी स्वीकार करेगा जब बोर्ड इस बात पर सहमत हो कि भविष्य में सभी आईसीसी प्रतियोगिताएं इसी प्रणाली पर होंगी और पाकिस्तान भारत में मैच खेलने नहीं जाएगा.”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. वह हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार तो हो गया है. लेकिन उनकी इस शर्त को आईसीसी मानने से इंकार कर सकता है. अगर आईसीसी उनकी इस शर्त को मानता है तो भारत में कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट साल 2031 तक नहीं हो पाएगा. आने वाले समय में भारत को कई टूर्नामेंट होस्ट करने हैं.
पाकिस्तान आखिरी बार दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में बाइलेटरल सीरीज खेली थी. पाकिस्तान ने वाइट बॉल सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. भारत ने आखिरी बार 2006 की शुरुआत में बाइलेटरल सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. उसके बाद से भारत कभी नहीं गया. वहीं, पाकिस्तान की टीम अक्टूबर और नवंबर 2023 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत आई थी और उन्होंने अपने सभी मैच मेज़बान देश में खेले थे.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:23 IST