22.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

पाकिस्तान में हार के बाद संन्यास का खेल… PCB सतर्क, बाबर को खरी-खरी सुनाने वाले बैटर से कहा- जरा ठहरो!

Must read


Last Updated:

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमान को वनडे से संन्यास न लेने की सलाह दी है. चोट और फॉर्म से जूझ रहे फखर टी20 पर ध्यान देना चाहते हैं.

फखर जमान चोट के कारण पाकिस्तानी टीम से बाहर हो गए हैं.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कुछ खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी इस बात को लेकर अलर्ट है. बोर्ड ने फखर जमान को वनडे क्रिकेट से संन्यास न लेने की सलाह दी है. फखर चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. इसके बाद खबरें आईं कि वे वनडे क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं.

फखर जमान पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनरों में शुमार किए जाते हैं. हालांकि, पिछले दिनों उनका करियर चोट और फॉर्म की वजह से प्रभावित रहा है. फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में चोटिल हो गए थे. सूत्रों के अनुसार, ‘वे अपनी फिटनेस के कारण परेशान और निराश हैं. इसी कारण अब टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.’

माना जा रहा है कि फखर अपना करियर लंबा खींचने के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहते है. फखर जमान ने 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. उन्हें व्हाइट-बॉल का स्पेशलिस्ट बैटर माना जाता है. बाएं हाथ के ओपनर फखर जमान ने हाल ही में 2023 विश्व कप के बाद टीम में वापसी की थी.

पीसीबी ने फखर से कहा है कि उन्हें जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. बोर्ड चाहता है कि वे पूरी तरह से फिट होने के बाद ही कोई फैसला लें. फखर को 2024/25 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया है. उन्हें पिछले साल कप्तान बाबर आजम पर टिप्पणी करने के लिए नोटिस भी मिला था. 35 साल के फखर ने 86 वनडे में 11 शतक बनाए हैं. उन्होंने 92 टी20 और तीन टेस्ट मैच भी खेले हैं.

homecricket

पाकिस्तान में हार के बाद संन्यास का खेल… पीसीबी हुआ सतर्क, बाबर को खरी-खरी स



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article