8.7 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

हमको घंटा फर्क नहीं पड़ता…चैपियंस ट्रॉफी से पहले पाक की हरकत पर हुआ हंगामा

Must read


Last Updated:

Karachi Stadium Controversy पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी जोरों पर है. कराची स्टेडियम में भारत के झंडे को न लगाने पर विवाद हुआ. बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण टीम को नहीं भेजा.

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. कराची स्टेडियम का वीडियो चर्चा में बना हुआ है

हाइलाइट्स

  • कराची स्टेडियम में भारत का झंडा न लगाने पर विवाद.
  • बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण टीम को नहीं भेजा.
  • भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया.

नई दिल्ली. पाकिस्तान में इस हफ्ते से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें एक एक करके पहुंच रही है. 8 साल के अंतराल पर हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली हैं. कराची स्टेडियम से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त विवादों में घिरा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में भारत के झंडे के अलावा बाकी सभी टूर्नामेंट में उतरने वाले देश का झंडा कराची स्टेडियम पर लगाया हुआ है. इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

कराची के नेशनल स्टेडियम में सभी देशों के झंडे का वीडियो 16 फरवरी रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. आठ टीमों में से भारत एकमात्र टीम है जो अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article