Last Updated:
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली भारतीय टीम कैसी होगी इसको लेकर चल रहा इंतजार आज खत्म हो जाएगा. चयन समिति मुंबई में टीम सलेक्शन के लिए बैठक करने वाली है. बीसीसीआई ने 18 जनवरी (शनिवार) को टीम के घोषणा किए जाने की…और पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली भारतीय टीम का चयन शनिवार को किया जाएगा है. मुंबई में चयन समिति की बैठक होगी जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा. भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर बैठक के बाद टीम की घोषणा करेंगे. इसके बाद मीडिया के सवालों के जवाब देंगे. अगरकर की अगुवाई वाली समिति अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का चयन करेगी जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी.
भारत को ग्रुप बी में मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 2017 के बाद पहली बार हो रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी. भारत अपना अभियान एक दिन बाद दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा. रोहित के टीम की कप्तानी करने की उम्मीद है लेकिन जसप्रीत बुमराह खेलने को लेकर चिंता बनी हुई है.
बुमराह को इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी. बीसीसीआई ने अभी तक उनकी ताजा चोट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. हाल ही में, बुमराह ने अपनी प्रतिस्पर्धी वापसी को लेकर एक रिपोर्ट का खंडन किया था, जिसमें उन्हें जल्दबाजी न करने और आराम करने की सलाह दी गई थी. बुमराह ने X पर पोस्ट किया, “मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है, लेकिन यह मुझे हंसा दिया.”
क्या करुण नायर को मिलेगा मौका
यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई चयनकर्ता करुण नायर का नाम इस टूर्नामेंट या इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए विचार करते हैं या नहीं, क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं. नायर ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में सात पारियों में 752 रन बनाए हैं. 33 साल के नायर ने अब तक दो वनडे खेले हैं, जिनमें से आखिरी जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ था.
यशस्वी हो सकते हैं टीम का हिस्सा
पिछले कुछ सालों में धमाकेदार खेल दिखाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में जगह मिल सकती है. जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट और टी20 मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई हालिया टेस्ट सीरीज में यशस्वी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 5 मैच में उन्होंने 1 शतक और दो अर्धशतक लगाकर 391 रन बनाए थे.
New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 06:48 IST
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान