Last Updated:
2 मार्च को होने वाली साख की लड़ाई को जीतने के लिए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों से बचकर रहना होगा. रचिन रवींद्र पिछले मैच में शतक लगा चुके है वहीं इस टूर्नामेंट में लैथम का बल्ला भी जमकर रन…और पढ़ें
उल्टे हाथ से सीधा काम करने वाले बिगाड़ सकते है भारतीय स्पिनर्स का काम
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों से बचना होगा.
- न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लैथम और रचिन शानदार फॉर्म में हैं.
- भारत के स्पिनर्स के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती बड़ी होगी.
नई दिल्ली. ये साख की लड़ाई है, घर में हुए अपमान का बदला लेने का मौका है , उस टीम को एहसास दिलाने की बारी है जो पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में नीचा दिखाते आई है. फिर वो चाहे 2019 वर्ल्ड कप की बात करें या 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें हर मौकें पर न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी है.
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भी न्यूजीलैंड सबसे ताकतवर टीम के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है . न्यजीलैंड अपने पहले दोनों मैच शानदार तरीके से जीतकर दुबई पहुंची है. टीम का टॉप आर्डर लय में है और लोअर आर्डर मैच को शानदार तरीके से फिनिश कर रहा है . भारतीय टीम के लिए परेशानी ये है कि न्यूजीलैंड की टीम में ढेर सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज तो तीन लेफ्ट ऑर्म स्पिनर खिलाने की रणनीति को खराब कर सकते है.
बाएं हाथ के बाहुबलि जो मचा सकते है खलबली
न्यूजीलैंड की इस चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी ताकत उनके बाए हाथ के बल्लेबाज रहे है जो बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लैथम ने शतकीय पारी और उनके और यंग की बल्लेबाजी की वजह से न्यूजीलैंड 320 रन बनाने में कामयाब रहा . लैछम ने उस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. पाकिस्तान के स्पिनर्स के खिलाफ लैथम ने जमकर स्वीप शॉट खेला . लैथम दो मैचों में 173 रन बना चुके है . बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कॉनवे और रचिन रवींद्र ने मैच जिताने में अहम रोल निभाया. रचिन ने 105 ने गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए . रचिन रवींद्र ने बांग्लादेशी स्पिनर के खिलाफ शानदार फुटवर्क का इस्तेमाल किया और उनके इनसाइड आउट शॉट्स का कोई जोड़ नहीं था. तीनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी 100 से उपर रहता है और ये बल्लेबाज बड़े शाट्स के अलावा स्ट्राइक रोटेट करने में भी महारत रखते है.
भारतीय स्पिनर्स के लिए बड़ी चुनौती
भारतीय टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए अपना सारा दांव स्पिनर्स पर लगा रही है पहले दोनों मैच में तीन स्पिनर खेले और ये तीनों बाएं हाथ के स्पिनर है. भारतीय स्पिनर्स को न्यूजीलैंड इस लिए परेशान कर सकता है क्योंकि उनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों की फैज है जिनके लिए लेफ्ट ऑर्म स्पिन खेलना आसान रहता है . भारतीय टीम की परेशानी ये भी है कि इनमें से दो बेहतरीन बल्लेबाज है और इनमें से किसी एक ड्रॉप करके वरुण ये सुंदर को खिलाना एक बड़ा रिस्क होगा. कुल मिलाकर एक बात तो साफ है कि दुबई की सबसे बड़ी लड़ाई भारत के बाएं हाथ के स्पिनर और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बीच में होगी .
New Delhi,Delhi
February 28, 2025, 13:17 IST
जडेजा-अक्षर-कुलदीप के खिलाफ दुबई में बड़ी साजिश