गुजरात के साबरकांठा जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। हिम्मतनगर के पास हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। एक तेज रफ्तार कार ने एक ट्रेलर ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुजरात के साबरकांठा जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। हिम्मतनगर के पास हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रेलर ट्रक में घुस गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हिम्मतनगर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार शामलाजी से अहमदाबाद कई लोगों को लेकर जा रही थी, तभी उसकी टक्कर आगे जा रहे ट्रेलर से हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना को लेकर पुलिस सुपरिटेंडेंट विजय पटेल ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार सात लोगों की मौत हो गई है।
मौके पर पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘गुजरात के साबरकांठा जिले में आज सुबह यह हादसा हुआ है। जिसमें इनोवा कार में सवार सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। एक कार सवार गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया है। सभी अहमदाबाद के रहने वाले थे। कार सामा्य से अहमदाबाद की तरफ जा रही थी।’ हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को देखकर लगाया जा सकता है। हादसे में कार के दरवाजे और आगे का हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार सावर लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। फायर सर्विस ने कार को कटर से काटा जिसके बाद लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के वक्त कार में आठ लोग मौजूद थे। जिसमें से सात की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना सुबह छह बजे घटित हुई। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।