-1.8 C
Munich
Tuesday, January 21, 2025

BCCI का चला हंटर तो रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, रणजी टीम से जुड़ेंगे

Must read


Last Updated:

Rohit Sharma may play Ranji Trophy : ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने तमाम खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर सख्ती दिखाई है. अब खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उतर सकते हैं….और पढ़ें

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोच गौतम गंभीर के साथ

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे ने सबकुछ बदल दिया है. सीरीज से पहले इस धुरंधर को घरेलू मुकाबले में ना खेलने को लेकर छूट दी गई थी लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि चाहे कोई भी हो उसे घर नहीं बैठना रणजी ट्रॉफी में उतरना होगा. रोहित शर्मा ने मुंबई टीम प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी है कि वह वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होंगे.

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए MCA-BKC मैदान पर अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. मुंबई टीम अपने अगले रणजी ट्रॉफी लीग राउंड के लिए सेंटर-विकेट प्रैक्टिस सेशन का उपयोग करेगी. जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई की टीम को अपने घर पर खेलना है. MCA के एक सूत्र ने बताया कि रोहित ने अभी तक रणजी मैच में खेलने को लेकर कुछ भी नहीं बताया है. वह अभी भी इसमें खेलने पर विचार कर रहे हैं.

MCA के एक सूत्र ने बताया, “वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में शामिल होंगे और यह अभी तक तय नहीं हुआ है कि वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं. वह समय आने पर MCA को सूचित करेंगे.”

रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबला खेला था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. सीरीज में चार टेस्ट मैचों में 3, 9, 10, 3, 6 रन बनाए थे. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला लिया था. सिडनी में हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने रणजी में खिलाड़ियों के खेलने पर जोर दिया था, “मैं हमेशा चाहता हूं कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले. घरेलू क्रिकेट को भी हमें उतना ही महत्व देना चाहिए. न केवल एक खेल, बल्कि वे उपलब्ध हैं और रेड-बॉल क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता रखते हैं, तो हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते, तो आपको टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह के खिलाड़ी की जरूरत है, कभी नहीं मिलेंगे.”

homecricket

BCCI का चला हंटर तो रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, रणजी टीम से जुड़ेंगे



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article