मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से आरएलडी उम्मीदवार मिथलेश पाल को जीत मिली है। उन्होंने 84,304 मत प्राप्त किए। एसपी उम्मीदवार सुंबुल राणा 53,508 मत मिले हैं। गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा ने 69,351 मतों से जीत दर्ज की है। अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह दिलेर चुनाव जीते हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चारु केन को 38,393 वोटों से पराजित किया।
मैनपुरी की करहल सीट से एसपी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को 1,04,304 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के अनुजेश यादव को 14,725 वोटों से हराया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से एसपी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से परास्त कर दिया।