10.3 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

ऐसे होगा बिजनेस में लाभ, शुरू करने से पहले समझ लें ये चुनौतियां, प्लानिंग के साथ करें ये काम

Must read


विशाल झा/गाज़ियाबाद: गाजियाबाद के लाल कुआं स्थित आईएमएस कॉलेज में मैनेजमेंट के बच्चों को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बारे में समझाया जा रहा है. काफी युवाओं का रुझान आजकल एंटरप्रेन्योर बनने का है. अपने रोज की नौकरी से अब लोग संतुष्ट नहीं नजर आ रहे है, ऐसे में अगर आप भी बड़ा या छोटा व्यापार करने की सोच रहे हैं और शुरुआत कहां से हो इस पर विचार नहीं कर पा रहे, तो घबराइए मत. इसी पर हमने जाना गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर रविंद्र कुमार से.

प्रोफेसर रविंद्र बताते हैं कि आज के दौर में बिजनेस करना पहले से कई ज्यादा आसान है और चुनौतियों से भरा भी. आपको मार्केट में उतरने से पहले एक यूनीक आइडिया की जरूरत पड़ती है. बाजार में किसी भी प्रोडक्ट को उतरने से पहले उसकी वर्तमान मांग और उसमें कितने निवेश की आवश्यकता पड़ेगी इन पर पूरी तरीके से फैसला लेने के बाद ही दूसरे स्टेप की ओर आगे बढ़े.

जरूरी है बिजनेस प्लान बनाना
प्रोफेसर रविंद्र बताते है कि किसी भी बिजनेस के सफल होने के पीछे उसकी प्लानिंग जुड़ी हुई होती है. आप पहले ही दिन से अपने बिजनेस की ग्रोथ और स्ट्रेटजी को तैयार करके रख लें. शुरुआत में आपको प्रॉफिट नहीं मिलेगा तो छोटे टारगेट को सेट करें. अगर आप मैनेजमेंट या बिजनेस कोर्स के बैकग्राउंड से नहीं भी है तो भी अपने आप पर आत्मविश्वास रखें. इसके अलावा बिजनेस लोन सबसे कम दरों पर कहां से मिल सकता है इस चीज को भी सुनिश्चित कर लें.

यह भी पढ़ें- लड़की को कोल्ड ड्रिंक पीना पड़ा भार… गंवा दी अपनी इज्जत, इस तरह युवक ने प्लान को दिया अंजाम

सब बनना चाहते हैं बिजनेसमैन
प्रोफेसर रविंद्र बताते है कि आजकल छात्र आम नौकरी करके जीवन यापन करना नहीं चाहते है. दरअसल, अच्छी और लग्जरी लाइफस्टाइल सभी को आकर्षित करती है. ऐसे में आम नौकरी से शायद अपनी सोशल डिमांड्स को फुलफिल कर पाना मुश्किल होता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग उद्यमी बनने की तरफ भाग रहे है जो कि देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अच्छा भी है.

Tags: Business at small level, Business news, Ghaziabad News, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article