5.9 C
Munich
Sunday, September 29, 2024

सोमनाथ मंदिर के पास एक साथ 9 धार्मिक ढांचों पर चले बुलडोजर, 1400 पुलिसवालों ने कैसे खाली कराई 320 करोड़ की जमीन

Must read


12 घंटों तक 1400 पुलिस कर्मियों ने नॉन स्टॉप कार्रवाई की और 102 एकड़ की जमीन खाली करा दी। इस दौरान प्रभास पाटन का मेन मार्केट भी बंद रहा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 03:00 AM
share Share

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में शनिवार को सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर ऐक्शन की कार्रवाई 12 घंटों तक चली। यहां अल्पसंख्यक समुदाय के एक साथ 9 धार्मिक ढांचों पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी धार्मिक ढांचे प्रभास पाटन में सरकारी जमीन पर बने थे। 

शनिवार सुबह पांच बजे से शुरू हुआ अतिक्रमण विरोधी अभियान शाम तक चला और  320 करोड़ की जमीन खाली कराई गई। इस दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसने कार्रवाई रोकने की कोशिश की। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने 135 लोगों को हिरासत में लिया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 1400 पुलिस कर्मियों ने नॉन स्टॉप कार्रवाई की और 102 एकड़ की जमीन खाली करा दी। इस दौरान प्रभास पाटन का मेन मार्केट भी बंद रहा। नौ धार्मिक ढांचों के अलावा, 45 मुसाफिर खाने (यात्रियों के आवास) को भी ध्वस्त कर दिया गया।

 बताया जा रह है कि कार्रवाई से पहले नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी ढांचों को खाली करने के लिए प्रशासन ने और समय दिया था। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिड़िया जीआईडीसी सर्कल और शंख सर्कल के बीच 5 किमी सड़क को ब्लॉक भी कर दिया था। प्रशासन ने अभियान के लिए 35 अर्थमूवर्स, 50 ट्रैक्टर और 10 ट्रक तैनात किए थे।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article