3.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

मोहम्मद शमी अनफिट हैं तो मयंक यादव को ऑस्ट्रेलिया ले जाओ, बैटर्स को तेज गेंदबाज से लगता है डर…

Must read


नई दिल्ली. अगर मोहम्मद शमी फिट नहीं हो पाते हैं तो मयंक यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना चाहिए. यह कहना है ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे ब्रेट ली का. खुद तूफानी गेंदबाज रहे ली को ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर मयंक से काफी उम्मीदें हैं.

भारतीय टीम अगले महीने 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. टीम इंडिया का इरादा ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतना है. भारत की नजरें लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर भी टिकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है. ब्रेट ली ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मैं आपको बता सकता हूं कि बल्लेबाजों को 135-140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार की गेंदों का सामना करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन जब आप 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं तो कोई इसका सामना नहीं करना चाहता.’

उन्होंने कहा, ‘वह एक पूर्ण पैकेज की तरह नजर आता है. अगर मोहम्मद शमी फिट नहीं होते तो उसे कम से कम टीम में जगह तो मिलनी ही चाहिए. मुझे लगता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेग.’ शमी ने पिछले साल नवंबर में विश्व कप के फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है.

ब्रेट ली ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे आईपीएल में काम करने और कई अच्छे युवा भारतीय क्रिकेटरों को देखने का मौका मिला. हाल ही में अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए मयंक यादव ने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. दुर्भाग्य से उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापसी कराने में जल्दबाजी की और उसे फिर चोट लग गई.’

ब्रेट ली ने स्वीकार किया कि भारत के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को उनके घरे में परेशान कर सकता है. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘अश्विन 600 विकेट लेने के करीब हैं, वह शानदार स्पिन गेंदबाजी करते हैं. वह नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीतना है तो शमी (बशर्ते वह फिट हों) निश्चित रूप से अहम भूमिका निभा सकते हैं.’ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पुणे (24-28 अक्टूबर) और मुंबई (एक से पांच नवंबर) में दो टेस्ट मैच और खेलेगी.

Tags: Brett lee, India vs Australia, Mohammed Shami, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article