Last Updated:
Actor Bought Woman Virginity: 22 साल की लड़की ने अपनी वर्जिनिटी नीलाम की, तो दुनियाभर के लोग उनके निर्णय पर हैरान हुए. कमाल तो यह है कि एक एक्टर ने 18 करोड़ में इसे खरीद भी लिया. महिला एक धार्मिक परिवार से ताल्…और पढ़ें
लड़की अब ‘शुगर बेबी’ बनना चाहती है. (फोटो साभार: Meta AI)
हाइलाइट्स
- लॉरा ने 18 करोड़ में वर्जिनिटी बेची.
- लॉरा ने गरीबी और अकेलेपन से बचने के लिए निर्णय लिया.
- लॉरा ने महिलाओं को सोच-समझकर निर्णय लेने की सलाह दी.
नई दिल्ली: लड़के से ज्यादा लड़की की पवित्रता पर समाज-धर्म की नजर रही है, जिसे बचाने के लिए महिलाओं पर तरह-तरह की पाबंदियां थोपी गईं. जिन महिलाओं ने इसका विरोध किया, उन्हें नीचा दिखाया गया. इन सबके बीच, एक अद्भुत घटना ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा है. दरअसल, एक लड़की ने 18 करोड़ में अपनी वर्जिनिटी एक मशहूर एक्टर को बेच दी. घटना इसलिए भी अजीब है, क्योंकि लड़की एक धार्मिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. लड़की के मां-बाप को जब पता चला, तो वे बहुत परेशान हुए. लड़की ने फिर उन्हें बेहद हैरान करने वाली वजह बताई.
लड़की का नाम लॉरा है और उनकी वर्जिनिटी जिसने खरीदी है, वह एक हॉलीवुड एक्टर है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एक एस्कॉर्ट्स साइट की सहायता से लॉरा ने अपनी वर्जिनिटी नीलाम की थी, जिस पर सबसे बड़ी बोली हॉलीवुड एक्टर ने लगाई. लड़की को अपनी वर्जिनिटी नीलाम करने का कोई दुख या अफसोस नहीं है, क्योंकि उनका मकसद साफ था.
22 साल की लड़की की सोच ने किया हैरान
लड़की की उम्र सिर्फ 22 साल है, इसलिए लोगों ने उनके निर्णय पर सवाल उठाए, हालांकि लॉरा ने साफ कहा कि वह दुनिया में गरीबी और अकेलेपन में जिंदगी नहीं गुजार सकती. वह अपनी लाइफस्टाइल का स्तर ऊंचा करना चाहती थी, इसलिए उन्हें एक हॉलीवुड एक्टर के साथ अपनी वर्जिनिटी लूज करने में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन दुनिया उनके कदम से अवाक है.
लॉरा ने महिलाओं को दी चेतावनी
लॉरा ने 2023 में अपनी वर्जिनिटी बेचने का निर्णय किया था. उन्होंने फिर कुछ ही महीनों के अंदर एक एस्कॉर्ट साइट की मदद से अपनी वर्जिनिटी 18 करोड़ में बेच दी. वे इतनी रकम का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई और लाइफ को बेहतर बनाने में लगाएंगी. लॉरा ने हैरान-परेशान अपने मम्मी-पापा को समझाया, तो उन्होंने हालातों से समझौता कर लिया. एक्ट्रेस का कहना था कि वे अपने फैसले खुद ले सकती हैं, हालांकि उन्होंने दूसरी महिलाओं को सलाह दी कि वे देखा-देखी ऐसा न करें, काफी सोच-समझकर फैसला करें.
‘शुगर बेबी’ बनना चाहती है लड़की
हॉलीवुड एक्टर को अपनी वर्जिनिटी नीलाम करने के बाद लड़की उनके साथ एक 5 स्टार होटल पहुंचीं, जहां एक डॉक्टर ने उनकी वर्जिनिटी की जांच की. एक्टर से मिलन के सालभर बाद लड़की ने कहा कि वे ‘शुगर बेबी’ बनना चाहती हैं. यानी वे किसी अमीर बुजुर्ग शख्स को अपना साथ देकर उनसे आर्थिक लाभ पाना चाहती हैं. महिला ने वर्जिनिटी नीलाम करने की एक और अद्भुत वजह बताई कि अगर वे ऐसे शख्स के साथ अपनी वर्जिनिटी लूज करतीं, जो उनसे शादी नहीं करता तो उन्हें क्या फायदा होता? लॉरा के कदम और सोच की लोग भले बुराई कर रहे हों, पर वे आज अपने मनमुताबिक जिंदगी जी रही हैं.
March 17, 2025, 18:20 IST
एक्टर को 18 करोड़ में बेची वर्जिनिटी, लड़की के मां-बाप हुए परेशान, बताई वजह