नई दिल्ली. 26 सालों से सलमान का एक केस पीछा नहीं छोड़ रहा हैं. 1998 में, सलमान खान और उनके ‘हम साथ-साथ हैं’ के सह-कलाकार सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे पर राजस्थान के एक गांव में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. इस केस में सलमान खान को गिरफ्तार किया गया, जमानत मिली. फिर केस की सुनवाई आगे बढ़ी तो भाईजान को दोषी ठहराया गया और फिर से जमानत पर रिहा किया गया. इस घटना के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सुपरस्टार की जान का दुश्मन बना हुआ है. लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. इस बीच एक वीडियो एक्टर का वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान कह रहे हैं कि उन्होंने काले हिरण का शिकार नहीं किया है.
पिछले दिनों सलमान खान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान ने अपने बेटे को लेकर बात की थी और उन्होंने कहा था कि वो कॉकरोच नहीं मार सकता, तो काला हिरण कैसे मार सकता है. उन्होंने कहा था माफी क्यों मांगी जाए, जब कोई गुनाह ही नहीं किया है. अब सलमान खान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्होंने काला हिरण नहीं मारा.
‘मैंने काले हिरण को नहीं मारा’
दरअसल, साल 2008 में सलमान खान का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. जिसे रेडिट पर साझा किया गया है. इस क्लिप में एक्टर काले हिरण को मारने से इनकार करते नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू में, इंटरव्यूअर सलमान को ‘अज्ञानता का शिकार’ कहती हैं और कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि सलमान ने जानबूझकर इस लुप्तप्राय जानवर को मारा होगा. इस पर सलमान कुछ समय सोचते हैं और फिर जवाब देते हैं, ‘यह एक लंबी कहानी है और… मैंने काले हिरण को नहीं मारा.’
जेल में कैसा था सलमान का एक्सपीरियंस
जब जर्नलिस्ट ने यह कहा कि उन्होंने कभी किसी और पर आरोप नहीं लगाया और खुद ही दोष लिया, तो सलमान ने बस इतना कहा, ‘इसका कोई मतलब नहीं है.’ जब उनसे जेल के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया, तो सलमान ने माजकिया लहजे में कहा, ‘बहुत मजा आया.’
सोशल मीडिया पर फिर शुरू हुई चर्चा
इस पुराने वीडियो के फिर से सामने आने के बाद, नेटिजन्स ने रेडिट पर सलमान के काले हिरण मामले में शामिल होने की सच्चाई पर चर्चा शुरू कर दी है. उनके कई फैंस एक्टर का बचाव करते हुए उन्हें निर्दोष बताया है.
I wasn’t the one who shot the blackbuck says Salman (2008)
byu/Icy-One-5297 inBollyBlindsNGossip