6.8 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

कांग्रेसी पिता हारे, तो दुखी हुई 36 साल की एक्ट्रेस, शेयर कर दिया अटल बिहारी वाजपेयी का ये वीडियो

Must read


मुंबई. लोकसभा चुनाव 2024 कई सेलेब्स के लिए खुशिया लेकर आया. अरुण गोविल, कंगना रनौत, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, रवि किशन जैसे सेलेब्स जीते. वहीं, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव जैसे कुछ सेलेब्स से इससे दुखी हैं. उनमें से एक 36 साल की एक्ट्रेस भी दुखी हैं. हालांकि वह चुनाव नहीं लड़ीं. लेकिन उनके पिता कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव कंटेस्ट कर रहे थे. एक्ट्रेस ने अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार भी किया था, लेकिन उनके और उनके पिता की मेहनत पर पानी फिर और वह हार गए.

एक्ट्रेस ने दो दिन पहले पिता का मनोबल बढ़ाने के लिए ‘सामने पहाड़ हो’ कविता शेयर की और उन्हें सपोर्ट करने वालों का आभार जताया. कुछ घंटों पहले उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी को ध्रुवीकरण, जाति और सांप्रदायिकता नहीं फैलाने की कविता पढ़ रहे हैं.

नेहा शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया.

नेहा शर्मा की फिल्में

एक्ट्रेस का नाम नेहा शर्मा है. नेहा शर्मा ने ‘यंगिस्तान’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘क्या सुपरकूल है हम’ ‘जोगिरा सारा रा रा’और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों काम किया है. वह बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में एक रही हैं. लेकिन उन्हें वो पॉपुलैरिटी और पहचान नहीं मिल पाईं, जिसकी वह हकदार रही हैं. हालांकि वेब सीरीज ‘इललीगल’ से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है.

Ajit Sharma Neha Sharma

अजित शर्मा के साथ प्रचार करने के दौरान नेहा शर्मा.

कौन है नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा?

नेहा शर्मा के पिता का नाम अजीत शर्मा है, जो 2014, 2015 और 2020 में बिहार की भागलपुर विधानसभा से जीते. इस बार वह कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, इसमें वह हार गए हैं. पिता की हार पर नेहा दुखी तो हुईं, लेकिन उन्होंने अपने पिता का मनोबल भी बढ़ाया और पिता को सपोर्ट करने वालों का आभार जताया.

Tags: Bihar Congress, Neha Sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article