4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

Virat-Anushka: पति विराट कोहली संग भक्ति भाव में डूबीं अनुष्का शर्मा, लंदन में भी कर रही हैं कीर्तन

Must read


नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड-क्रिकेट की दुनिया के सबसे पसंदीदा कपल हैं. कपल को लेकर लंबे वक्त से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे लंदन में शिफ्ट होने वाले हैं. कपल अभी लंदन में है. लंदन से कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विराट-अनुष्का कृष्ण दास का कीर्तन (Krishna Das kirtan) में दिखाई दे रहे हैं.

अनुष्का शर्मा ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कृष्ण दास को टैग करते हुए कीर्तन की तस्वीरें शेयर कीं. इससे पहले कपल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कृष्ण दास के कीर्तन भजन करते हुए देखा गया था. आपको बात दें कि कृष्ण दास पारंपरिक भारतीय मंत्रोच्चार और संगीत के लिए दुनिया भर में फेमस हैं. उन्होंने 1960 के दशक में अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू की. इसके बाद उन्होंने भारत की यात्रा की और नीम करोली से मिलकर उनके शिष्य बन गए.

ये सभी जानते ही हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दिल से काफी आध्यात्मिक हैं. अक्सर दोनों किसी न किसी धार्मिक स्थल पर पूजा-अर्चना करते हुए देखा जाता है. अनुष्का-विराट भी नीम करोली के भक्त हैं. इसलिए दोनों को कृष्ण दास के कीर्तन भजन में अक्सर देखा जाता है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article