नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगी. फिल्म में एक बार फिर उनका मंजुलिका वाला किरदार दिखेगा. विद्या बालन इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘भूल भुलैया’ (2007) का हिस्सा थीं. बॉक्स ऑफिस पर मूवी कामयाब साबित हुई और विद्या बालन की दमदार एक्टिंग को भी खूब सराहा गया. हालांकि, जबरदस्त परफॉर्मेंस करने के बावजूद उन्हें ‘भूल भुलैया’ के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला था. अब इस मामले में विद्या बालन ने खुलकर बात की है.
विद्या बालन का कहना है कि ‘भूल भुलैया’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला था, जिसकी वजह से उनके पिता को बहुत बुरा लगा था. Galatta India को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘उस वक्त मुझे बताया गया कि यह एक मलयालम फिल्म का रीमेक है, इसलिए मेरी परफॉर्मेंस नॉमिनेशन के लिए योग्य नहीं है तो मैंने कहा कि ठीक है, कोई बात नहीं. लेकिन मुझे याद है कि मेरे पिता को बहुत बुरा लगा था. मैं कहा कि आगे बढ़ते हैं, कभी होता है तो कभी नहीं होता, लेकिन आपके पैरेंट्स, आपका परिवार बुरा महसूस करते हैं.’
पिता को लगा था बुरा
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘वह (पिता) कहते थे कि कितनी अच्छी परफॉर्मेंस है, अवार्ड देना चाहिए था. लेकिन मैंने कहा कि सिर्फ मेरी परफॉर्मेंस नहीं थी साल में, क्योंकि यह हमेशा तुलनात्मक होता है. किसी और को मिला क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस को मेरी परफॉर्मेंस से ज्यादा पसंद किया गया, लेकिन उन्हें बहुत बुरा लगा था.’
चार साल तक जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
साल 2008 में करीना कपूर ने रोमांटिक-कॉमेडी ‘जब वी मेट’ में गीत के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ज्यादातर अवॉर्ड्स जीता था. इसके बाद विद्या बालन ने खुद को साबित किया और फिर लगातार 4 साल तक बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. साल 2010 में आर बाल्की की ‘पा’, साल 2011 में अभिषेक चौबे की ‘इश्किया’, साल 2012 में ‘द डर्टी पिक्चर’, और साल 2013 में ‘कहानी’ के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड्स जीते थे.
विद्या बालन ने खुद को बताया भाग्यशाली
विद्या बालन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं. मैंने हमेशा अपने काम पर फोकस किया है, न कि रिजल्ट पर. मुझे इतने अवॉर्ड मिले, जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. इसलिए मैं हमेशा बहुत आभारी हूं. लेकिन हां, यह बहुत सरप्राइजिंग था, क्योंकि सभी ने मुझसे कहा कि आप भूल भुलैया के लिए अवॉर्ड की हकदार हैं, लेकिन मैंने सोचा चलो, आगे बढ़ते हैं.’
दिवाली पर दस्तक देगी ‘भूल भुलैया 3’
बता दें कि 17 साल बाद विद्या बालन ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका की भूमिका फिर से निभाएंगी. इसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज और माधुरी दीक्षित भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर, 2024 सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Tags: Akshay kumar, Bollywood film, Entertainment news., Vidya balan
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 13:47 IST