31.2 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

'बैड न्यूज' की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी हॉलीवुड फिल्मों में करना चाहती हैं काम, बोलीं- 'भले ही छोटा लेकिन…'

Must read


नई दिल्ली. ‘एनिमल’ और ‘बैड न्यूज’ दो हिट फिल्मों के बाद तृप्ति डिमरी के करियर को नई दिशा मिली है. आज तृप्ति घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने सिर्फ एक रोल निभाकर वो मुकाम पा लिया है, जिसके लिए एक्टिंग की दुनिया में काफी संघर्ष करना पड़ता है. आगे एक्ट्रेस हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं.

तृप्ति इन दिनों अपनी हर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. एनिमल में अपने रोल से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. तृप्ति डिमरी ‘बैड न्यूज’ के साथ फिर से दर्शकों के सामने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नही हैं.’गुड न्यूज’ और ‘एनिमल’ जैसी मूवीज से तृप्ति ने अपनी अलग पहचान बना ली है. अब एक्ट्रेस हॉलीवुड में काम करने की चाह रखती हैं.

माधुरी दीक्षित संग ब्लॉकबस्टर दे चुका एक्टर, डांस देख सन्न रह गई थीं सरोज खान, गाने के लिए 16 दिन तक की प्रैक्टिस

हॉलीवुड में आजमाएंगी हाथ
तृप्ति ने वैरायटी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अब हॉलीवुड में ऑडिशन देने के लिए तैयारी कर रही हैं. वह एक एजेंट की तलाश कर रही हैं. तृप्ति डिमरी ने कहा, “अगर मुझे कहीं छोटा सा किरदार भी मिलता है, तो मैं उसे भी करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. बॉलीवुड के साथ-साथ मुझे हॉलीवुड स्टार के काम करने का तरीका भी बहुत पसंद है.’

दिल खोलकर की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ
तृप्ति डिमरी ने अपने करियर को फिर से शुरू करने के लिए दूसरे देश में जाकर कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की है. वोग इंडिया को दिए एक इंटरवयू में एक्ट्रेस ने कहा कि प्रियंका बहुत टैलेंटेड हैं. हॉलीवुड में जाकर अपने करियर को नई दिशा देने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि उनमें ऐसा करने की हिम्मत थी.’

बता दें कि इन दिनों विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की एंटरटेनर फिल्म, बैड न्यूज, भी पर्दे पर धूम मचा रही है. दर्शकों के साथ-साथ फिल्म की समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की है. कमाई के मामले में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Tags: Bollywood actress, Ranbir kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article