-2.6 C
Munich
Saturday, December 28, 2024

'मैं सास का रोल कभी नहीं करूंगी', 600 करोड़ी फिल्म की हीरोइन से क्यों हुआ विवाद? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा

Must read



नई दिल्ली. अमीषा पटेल और ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच विवाद किसी से छुपा नहीं है. एक्ट्रेस ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे, जैसे ‘गदर 2’ का क्लाइमैक्स उनकी जानकारी के बिना शूट हुआ. अमीषा ने यह भी कहा था कि सनी देओल और वह फिल्म के घोस्ट डायरेक्टर्स थे. अब इस विवाद पर अनिल शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि ‘गदर 2’ को लेकर उनकी कुछ उम्मीदें थीं, जो पूरी नहीं हो पाईं.

फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने बताया कि अमीषा पटेल शुरू से ही ‘गदर 2’ में सास की भूमिका निभाने को लेकर चिंतित थीं. हालांकि, उनका मानना था कि जब अमीषा ने ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभाने के लिए सहमति दी है, तो उन्हें सास की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया, ‘गदर 2 की कहानी को लेकर उनकी कुछ अपेक्षाएं थीं, लेकिन गदर 2 में उन्हें उतनी जगह नहीं मिल पाई, जो गदर 1 में मिली थी. वह उम्र और समय को समझ नहीं पाईं, उम्र एक चीज होती है, उसे सबको समझना होगा. जब आप जीते की मां हैं, तो आपको उसकी बहू की सास भी बनना पड़ेगा. मैं मानता हूं कि आप बहुत मेहनत कर रही हैं और अपने आप पर काम कर रही हैं, लेकिन आप एक कलाकार हैं. नरगिस भी तो मदर इंडिया फिल्म में मां बनी थीं, जबकि वह यंग थीं तो आपको भी बनना ही पड़ेगा.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article