1.6 C
Munich
Monday, November 25, 2024

सनी देओल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म फिर से सिनेमाघरों में देगी दस्तक, बड़ी वजह के चलते मेकर्स ने लिया फैसला

Must read


नई दिल्ली. सनी देओल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते ही साबित कर दिया था कि वह आने वाले समय में स्टार बनेंगे. ऐसा हुआ भी. अपने करियर में उन्होंने जीत, घातक और गदर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. अब सनी की गदर 2 फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ एक बार भी सिनेमाघरों में लौटेगी. ये फिल्म चार अगस्त को थिएटर में दोबारा रिलीज होने वाली है. लेकिन इस बार ये बधिर दर्शकों के लिए इंडियन साइन लैंग्वेज (आईएसएल) में रिलीज होगी.

जब श्वेता बच्चन ने उठाया था ऐश्वर्या राय की एक्टिंग पर सवाल, देखते रह गए थे अभिषेक, बोलीं- ‘भाई डरते हैं…’

इस उद्देश्य से हो रही दोबारा रिलीज
‘गदर 2’ का खुमार पिछले साल देशभर में लाखों लोगों पर देखने को मिला था यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म को आईएसएल में रिलीज करने का उद्देश्य दिव्यांग दर्शकों को इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस प्रदान करना है.

अमीषा के लिए खास रहा गदर का सफर
इस कदम के लिए, जी स्टूडियोज ने फिल्म की पहली सालगिरह से पहले ‘इंडिया साइनिंग हैंड्स’ नामक संगठन के साथ साझेदारी की है. इस पहल को लेकर फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा, ‘गदर’ फिल्मों का हिस्सा बनना मेरे लिए खास सफर रहा है. यह बात बहुत अच्छी है कि हम सकीना की कहानी को बड़े पर्दे पर खास दर्शकों के लिए फिर से लेकर आ रहे हैं. जिन्हें हमारी तरह सिनेमा में फिल्म देखने का भरपूर एंजॉय नहीं मिलता. मुझे उम्मीद है कि यह पहल अन्य फिल्म निर्माताओं को सिनेमा को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करेगी.’

वहीं सनी देओल ने कहा, ”गदर 2′ एक ऐसी फिल्म है जिसकी मेरे दिल में एक खास जगह है और हमेशा रहेगी. रिलीज के एक साल बाद भी दर्शकों से मिल रहे प्यार और समर्थन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. इंडियन साइन लैंग्वेज के साथ यह फिर से रिलीज होने से फिल्म इस बार और भी ज्यादा दर्शकों के दिलों को छू पाएगी.’

बता दें कि ‘गदर 2’ 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का अगला सीक्वल है. इसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया है. वहीं उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे चरणजीत के रोल में नजर आए हैं.फिल्म की कहानी 1971 के तीसरे भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए भारत विरोधी “क्रश इंडिया” अभियान के बीच लाहौर, पाकिस्तान लौटते हैं. फिल्म ‘गदर 2’ पिछले साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी.

Tags: Ameesha Patel, Entertainment news., Sunny deol



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article