0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

'उन्होंने सबको बुलाया लेकिन…', लीड हीरो ने ट्रेलर लॉन्च में नहीं होने दिया था शामिल, एक्टर का छलका दर्द

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ के बाद अपकमिंग फिल्म ‘बर्लिन’ में नजर आएंगे. राहुल बोस भी फिल्म का हिस्सा हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपारशक्ति खुराना ने अपने संघर्ष के दिनों का एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया. उन्हें अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शामिल होने से रोक गया था.

अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में ‘बर्लिन’ को-एक्टर राहुल बोस के साथ The Lallantop को इंटरव्यू दिया. इस दौरान राहुल बोस ने खुलासा किया कि उन्हें डेब्यू फिल्म के सेट पर बैठने के लिए कुर्सी भी दी गई थी. उन्होंने कहा, ‘पहली फिल्म के सेट पर मुझे कुर्सी नहीं मिली थी. छोटी सी बात है लेकिन मैं लीड एक्टर हूं. मैंने स्टेज के बाद कभी स्ट्रगल नहीं किया. मुझे पहली फिल्म में ही लीड रोल मिल गया था. लेकिन मुझे कुर्सी नहीं दी कई. जो जगह मिल जाती थी मैं वहां पर बैठ जाता था. उसके बाद मैंने सेट पर अपनी कुर्सी लेकर जाना शुरू कर दिया.’

ट्रेलर लॉन्च में जाने से रोक दिया
इसके बाद अपारशक्ति खुराना ने कहा, ‘बड़ी अजीब चीजें सबके साथ हुई हैं. मैंने एक फिल्म की थी. टचवुड शानदार सेट था. हमने साथ में अच्छा टाइम बिताया. सबने अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म अच्छी बनी. ट्रेलर लॉन्च से पहले सभी ने फिल्म देखी और सबको बहुत अच्छी लगी. ट्रेलर लॉन्च से 3 मिनट पहले उस एक्टर ने प्रोड्यूसर से बोला कि अपारशक्ति स्टेज पर नहीं होना चाहिए. बाकी सभी एक्टर्स को बुला लीजिए. मैं अमृतसर से सिर्फ ट्रेलर लॉन्च के लिए गया था.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article