नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ का प्रमोशन कर रहे हैं. दमदार एक्टिंग के अलावा वह अपनी फिटनेस के लिए भी जान जाते हैं. सोनू सूद ने हाल ही में अपनी डाइट के बारे में बताया और खुलासा किया कि उन्होंने कभी शराब का टेस्ट नहीं चखा. सोनू ने यह भी याद किया कि एक बार सलमान खान ने पार्टी में उनके रेड बुल में शराब मिला दी थी.
यूट्यूब चैनल Jist को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया, ‘मैं शाकाहारी हूं. मेरा खाना बहुत बोरिंग होता है. जब भी कोई मेरे घर आता है, तो वे कहते हैं कि यार तेरे घर पर अस्पताल का खाना खाना पड़ता है. मैं उन्हें कहता हूं कि यह मेरी प्लेट है, आप जो चाहें खा सकते हैं. मेरे अलावा सभी लोग नॉन-वेजिटेरियन हैं, सबके लिए अच्छा खाना बनता है. हमारे पास सबसे अच्छे कुक्स हैं.’
सोनू सूद ने बंद कर दिया रोटी खाना
सोनू सूद ने बताया, ‘मैंने कभी स्कूल, कॉलेज या आज भी खाने को लेकर कभी ड्रामा नहीं किया. जो खाने को मिलता था, मैं खा लेता था. मैंने रोटी खाना बंद कर दिया है. मैं तीन-चार सालों से रोटी नहीं खा रहा हूं. दोपहर में एक छोटी कटोरी दाल और चावल खाता हूं. नाश्ते में एग व्हाइट ऑमलेट, सलाद, एवोकाडो, सब्जियां या फिर पपीता खाता हूं. लेकिन हां, मैं हेल्दी खाता हूं, अपने डाइट में चीटिंग नहीं करता. कभी-कभी मक्के की रोटी खा लेता हूं, लेकिन बहुत कम. आपको इसके लिए कंसिस्टेंट होना बहुत जरूरी है.’