6.1 C
Munich
Monday, February 24, 2025

शादी को हुए 8 महीने… और हफ्तेभर से दूर-दूर, ये क्या हुआ सोनाक्षी सिन्हा और पति जहीर के बीच!

Must read


Agency:आईएएनएस

Last Updated:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 8 महीने हो चुके हैं. सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो जहीर से मिलने के लिए उत्साहित हैं. दोनों जल्द ही फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगे.

सोनाक्षी-जहीर साथ में पोज देते हुए (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

हाइलाइट्स

  • सोनाक्षी और जहीर की शादी को 8 महीने हुए
  • सोनाक्षी जल्द ही जहीर से मिलने वाली हैं
  • दोनों फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगे

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 8 महीने हो चुके हैं. जून 2025 में दोनों की शादी को सालभर हो जाएगा. लेकिन पिछले 1 हफ्ते से दोनों दूर हैं. ऐसा क्यों, ये एक्ट्रेस के पोस्ट से पता चला. दरअसल सोनाक्षी पति जहीर इकबाल से मिलने के लिए बहुत खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें जहीर को देखे एक हफ्ता हो गया है और अब वो उनसे मिलने वाली हैं.

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं आ रही हूं जहीर, आपको देखे एक हफ्ता हो गया. आप भी तैयार हो जाइए.” तस्वीर में सोनाक्षी लाल रंग के ट्रैक सूट और टोपी में दिख रही हैं.

दोनों की मस्ती चलती रहती है

sonakshi sinha

सोनाक्षी अक्सर अपने पति के साथ मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट में मजाक में कहा था कि जहीर उनके सब्र का इम्तिहान लेते हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो डाइनिंग टेबल पर बैठी हैं और जहीर कुछ खाना खा रहे हैं. जहीर उन्हें भी खाने के लिए कहते हैं और कहते हैं कि ये “अच्छा कार्ब्स” है. सोनाक्षी कहती हैं कि वो डाइट पर हैं। जैसे ही वो खाने के लिए तैयार होती हैं, जहीर हंसते हुए खाना वापस ले लेते हैं.

इस पोस्ट के साथ सोनाक्षी ने लिखा, “उन्हें पता है कि मेरा धैर्य कैसे तोड़ना है.” कुछ दिन पहले सोनाक्षी ने ट्रैफिक में फंसने पर अपनी परेशानी भी शेयर की थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि वो घर जाने के लिए कितनी बेताब हैं, लेकिन ट्रैफिक की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है.

काम की बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही जहीर के साथ फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगी. फ़िल्म का निर्देशन करण रावल और संजना मल्होत्रा करेंगे. इससे पहले सोनाक्षी और जहीर फिल्म ‘डबल एक्सएक्सएल’ में साथ काम कर चुके हैं.

इसके अलावा, सोनाक्षी के पास ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ फिल्म भी है. इस फ़िल्म का निर्देशन उनके भाई कुश सिन्हा करेंगे। फ़िल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी मुख्य भूमिका में हैं.

homeentertainment

शादी को हुए 8 महीने… और हफ्तेभर से दूर-दूर, ये क्या हुआ सोनाक्षी और जहीर को!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article