नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा बीते एक महीने से लगातार खबरों में हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने शादी के बाद पहली बार रैंप वॉक कर अपने फैंस का दिल जीत लिया. वह बिंदास अंदाज में रैंप वॉक करती दिखीं. इन्हीं सब के बीच सोनाक्षी ने जहीर इकबाल संग अपनी शादी के दिन को याद किया. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी मां की साड़ी क्यों पहनी.
‘हुंडई एफडीसीआई इंडिया कॉउचर वीक’ में सोनाक्षी ने मीडिया के सामने अपनी पर्नसन और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘मेरे दिमाग में यह बात बिल्कुल साफ थी कि मैं अपने साइन और शादी के लिए अपनी मां की साड़ी और उनके ज्वैलरी को ही पहनना चाहती थी, और मैंने वैसा ही किया. यह सब मेरे दिमाग में था और हमने उस दिन इसे साकार किया.’