16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

भोलेबाबा का आया सपना… कांवड़ उठाकर ताजमहल पहुंच गई मीरा राठौर, जलाभिषेक करने की जिद पर अड़ी

Must read


आगरा /हरिकांत शर्मा: सावन के दूसरे सोमवार को सुबह तड़के एक महिला कांवड़ लेकर ताजमहल (Taj mahal) की एंट्री गेट पर पहुंची. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. हिंदू महिला कंधे पर कांवड़ लेकर एंट्री गेट से ताजमहल के अंदर जाने की जिद्द करने लगी. सुरक्षा कर्मियों ने महिला को ताजमहल पश्चिमी गेट एंट्री पॉइंट पर ही रोक दिया .महिला का कहना है कि भोले बाबा पिछले दिनों उनके सपने में आए और उन्होंने ताजमहल के अंदर कावड़ व गंगा जल चढ़ाने के लिए कहा है. महिला सोरों से कांवड़ लेकर आई है और ताजमहल पर गंगाजल और कावड़ चढ़ाना चाहती है. ताजमहल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है.

महिला का नाम मीरा राठौर (Meera Rathore) है. मीरा खुद को हिन्दू महासभा की आगरा से जिला अध्यक्ष बता रही हैं. मीडिया से बात करते हुए मीरा राठौर ने बताया कि भोले बाबा पिछले दिनों उनके सपने में आए और उन्होंने यहां बुलाया है. इसलिए वह कासगंज सोरो से कांवड़ लेकर भोले बाबा को चढ़ाने आई हैं. मीरा ताजमहल को तेजो महालय मंदिर बता रही हैं. और बताती हैं कि ताजमहल के अंदर भगवान शिव हैं. इसलिए कांवड़ चढ़ाने आई हूं.

ताजमहल में जलाभिषेक को लेकर कोर्ट में याचिका
पिछले महीने हिंदूवादी संगठनों ने ताजमहल के भीतर सावन के महीने में जलाभिषेक करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है. हालांकि कोर्ट ने इस फैसले की सुनवाई के लिए अगली तारीख मुकर्रर ही है. हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि ताजमहल तेजो महादेव का मंदिर है, जिसमें भगवान शिव विराजमान हैं. छल और कपट से मुगलों ने तेजो महादेव मंदिर को ताजमहल बना दिया. हिंदूवादी संगठन ने ताजमहल में पूजा करने की अनुमति कोर्ट से मांगी है. इस पर कोर्ट का फैसला आना बाकी है. लेकिन, इस घटना से ताजमहल एक बार फिर से चर्चाओं में है

FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 10:36 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article