-0.6 C
Munich
Saturday, January 18, 2025

रेखा को जब 15 हजार लोगों के सामने करना था I HATE YOU सीन, अमिताभ बच्चन ने इस तरह संभाला, कहा- 'यह बस एक्टिंग…'

Must read


Last Updated:

Rekha Amitabh Bachchan Silsila: साल 1981 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिलसिला’ के सेट पर ‘आई हेट यू’ सीन के दौरान रेखा घबरा गई थीं. 15,000 लोगों के सामने इमोशनल डायलॉग बोलना उनके लिए मुश्किल हो गया. तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें शांत किया.

Silsila Shooting: 15000 लोगों के सामने डायलॉग बोलने में घबराई रेखा. (फोटो साभार- imdb)

नई दिल्ली : साल 1981 में रिलीज हुई ‘सिलसिला’ को बॉलीवुड की सबसे बड़ी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा, और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे. भले ही इस फिल्म को आज एक कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन इसे बनाना आसान नहीं था. 1994 में, मूवी मैगजीन के उस समय के एडिटर दिनेश रहेजा को दिए एक इंटरव्यू में, रेखा ने फिल्म की शूटिंग के वक्त का एक चैलेंजिंग मोमेंट शेयर किया.

रेखा ने ‘आई हेट यू’ सीन के वक्त की एक घटना के बारे में बताया कि जब उन्हें 15,000 लोगों के सामने इमोशनल डायलॉग बोलने और रोने का सीन करना था. रेखा ने कहा, ‘यह बहुत ही अजीब था. सुबह 5 बजे सेट पर 15,000 लोग मौजूद थे. मुझे रोते हुए एक मेन डायलॉग बोलना था. मैंने डायरेक्टर यश चोपड़ा से और समय मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.’

अमिताभ बच्चन की मदद

रेखा ने आगे कहा कि उस मुश्किल घड़ी में, अमिताभ बच्चन ने मुझे जेम्स डीन और उनकी फिल्म ‘जायंट’ का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा,”जेम्स डीन को भी एक बार ऐसी ही सिचुएशन का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बस पलटकर भीड़ के सामने अपनी घबराहट को दूर किया और खुद से कहा, ‘इससे बुरा क्या हो सकता है?’ और फिर उन्होंने अपना बेस्ट दिया.” इस कहानी ने रेखा को शांत होने और कॉन्फिडेंस हासिल करने में मदद की. उन्होंने अमिताभ से कहा- ‘आपकी बात सुनकर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है.’

सीन की शूटिंग

जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, 15,000 लोगों की भीड़ शांत हो गई. रेखा ने अपना रोल अच्छे से निभाया और जब सीन खत्म हुआ और उन्होंने अमिताभ को गले लगाया, तो लोगों ने हुटिंग की. रेखा ने कहा, “जब मैंने अमितजी को गले लगाया, तो लोगों ने जोर से ‘ऊऊह’ कहा. मुझे अपने हाव-भाव को कंट्रोल करने में मुश्किल हो रही थी.”

अफवाहों का सिलसिला

अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने हमेशा चर्चा बटोरी है. ‘सिलसिला’ के बाद उनके रिश्ते को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हुआ, जो आज भी लोगों के दिलचस्पी का हिस्सा बना हुआ है. फिल्म की कहानी और कलाकारों के एक्सपीरिएंस ने इसे न केवल एक यादगार फिल्म बनाया, बल्कि लोगों के दिलों में इसके पीछे की कहानियों को भी जिंदा रखा है.

homeentertainment

अमिताभ संग I HATE YOU सीन नहीं कर पा रही थीं रेखा, बिग बी ने इस तरह दी हिम्मत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article