नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े हार्ट अटैक से ठीक होने के बाद अपनी नई फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ लेकर आ रहे हैं. इसकी रिलीज को लगभग एक हफ्ते बचे हैं और इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस बीच श्रेयस तलपड़े ने ‘ओम शांति ओम’ (2007) में शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि लंदन के एक होटल वॉशरूम में किस तरह शाहरुख खान ‘ओम शांति ओम’ को प्रमोट करने का प्लान बना रहे थे.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने बताया कि शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने उनसे कहा था कि ‘ओम शांति ओम’ को 2007 की सबसे बड़ी फिल्म बनानी है और इसके लिए जो कुछ करना पड़े हम करेंगे. एक्टर ने कहा, ‘हम लंदन के एक होटल के वॉशरूम में थे. बाहर दीपिका पादुकोण इंटरव्यू दे रही थीं. शाम को प्रीमियर है और वह (शाहरुख खान) कहते हैं कि एक काम करेंगे तू और मैं रेड कार्पेट पर अपने गाने लगाकर नाचेंगे. जितने लोगों को अट्रैक्ट कर सकते हैं अट्रैक्ट करेंगे.’
वॉशरूम में तैयार हुआ प्रमोशन का पूरा प्लान
श्रेयस तलपड़े ने कहा, ‘वह कभी किसी चीज को हल्के में नहीं लेते हैं. वह ऐसा नहीं सोचते हैं कि मैं शाहरुख खान हूं तो लोग आएंगे ही. उनका मानना था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी फिल्म को पहुंचाना है. वह पॉट पर बैठे थे और मैं बाथ टब पर बैठा हुआ था. हम इंतजार कर रहे थे कि दीपिका पादुकोण का इंटरव्यू खत्म हो जाए, तो हम में से कोई बाहर जाकर इंटरव्यू देगा.’
रात को 11 बजे तक बताया पूरा शेड्यूल
एक्टर ने बताया, ‘वह रात को 10.30 बजे मेरे रूम पहुंचे और गेट नॉक किया. उस वक्त मैं और दीप्ति (पत्नी) सोने की तैयारी कर रहे थे. मुझे लगा कि रूम सर्विस वाला पानी की बोतल देने आया है, लेकिन जब मैंने गेट खोला तो सामने शाहरुख खान खड़े थे. उन्होंने कहा कि बाहर ही खड़ा रखेगा? इसके बाद उन्होंने रूम के अंदर आकर दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल बताया कि हमें क्या करना है. कहां पर प्रेस कॉन्प्रेस है कहां पर हमें किस तरह की एक्टिविटी करनी है सबकुछ. शाहरुख खान लंदन में एक होटल रूम में रात के 11 बजे तक ये सब प्लान कर रहे थे. लोगों को लगता है कि शाहरुख खान की पीआर टीम से कोई आएगा और ये सब प्लान करेगा, लेकिन ऐसा नहीं है उन्होंने सारा प्लान खुद बनाया था.’
17 साल पहले ब्लॉकबस्टर हुई थी ‘ओम शांति ओम’
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में श्रेयस तलपड़े ने पप्पू का रोल निभाया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. दीपिका पादुकोण के अलावा किरण खेर, अर्जुन रामपाल भी फिल्म का हिस्सा थे. साल 2007 में रिलीज हुई ‘ओम शांति ओम’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
Tags: Bollywood news, Deepika padukone, Entertainment news., Farah khan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 10:28 IST