-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

कोलकाता केस के बाद कॉन्सर्ट में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहीं श्रेया घोषाल? जताई चिंता, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Must read


नई दिल्ली. कोलकाता में हुए घिनौने रेप केस ने सभी का दिल दहला दिया है. शबाना आजमी, विजय वर्मा, आलिया भट्ट, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, कृति सेनन जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने सामने आकर कोलकाता रेप केस में इंसाफ की मांग की है. इन सबके बीच सिंगर श्रेया घोषाल ने इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए लोगों का साथ देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.

श्रेया घोषाल ने कोलकाता में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया है. शनिवार सुबह सिंगर ने एक पोस्ट साझा कर बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कोलकाता में सितंबर 14 को होने वाला उनका कॉन्सर्ट अब अक्टूबर में पोस्टपोन कर दिया गया है.

पोस्टपोन किया कॉन्सर्ट
अपने पोस्ट में वह लिखती हैं, ‘मैं इस घिनौने अपराध से बुरी तरह आहत हूं. एक महिला के तौर पर इस अपराध ने मुझे हिलाकर रख दिया है. दुखते दिल और गुस्से के साथ मैं और मेरे प्रमोटर सितंबर में आयोजित होने वाले मेरे कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करना चाहते हैं. 14 सितंबर को आयोजित होने वाला कॉन्सर्ट अब अक्टूबर में होगा’.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article