13.4 C
Munich
Sunday, November 24, 2024

'उनकी फिल्में मेरे जीवन पर…', शूजीत सरकार ने इस नामी डायरेक्टर को बताया अपना गुरु, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

Must read


नई दिल्ली. सत्यजीत रे ने अपने शानदार करियर में कई ऐतिहासिक फिल्में बनाईं. उन्हें फिल्मी दुनिया में शानदार काम करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था और भारत सरकार ने 32 राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए थे. उनको इस दुनिया को अलविदा कहे कई साल हो चुके हैं, लेकिन शूजीत सरकार आज भी उन्हें अपने फिल्मी सफर का गुरु मानते हैं.

सत्यजीत रे ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी और उनकी फिल्मों का ही जादू है जो आज सिनेमा इतना आगे पहुंच गया है. सत्यजीत को उनके काम के लिए ऑस्कर से भी नवाजा गया था और भारत सरकार से उन्हें 32 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे. खुद फिल्ममेकर शूजीत सरकार भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं. वह रे को अपना गुरु मानते हैं.

रे की फिल्में मुझ पर प्रभाव डालती है
हाल ही में IFP में एक पैनल चर्चा के दौरान, शूजीत सरकार ने कहा, ‘सत्यजीत रे मेरे गुरु रहे हैं और मुझे लगता है कि उनकी फिल्में मेरे जीवन और मेरी फिल्मों पर बहुत प्रभाव डालती हैं. इसके अलावा, मैंने ओलिवर स्टोन, फेलिनी, बुनुएल (लुइस बुनुएल), मृणाल सेन, रित्विक घटक जैसी कई फिल्मों को देखा है. उस समय, इन फिल्मों का ऐसा प्रदर्शन या वितरण नहीं था.

प्रेरणा का स्रोत थीं उनकी फिल्में
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मुंबई में कोई रे की फिल्म होती, तो शायद वह शहर में एक ही थिएटर में दिखाई देती. उस समय, मेरे लिए दिल्ली में केवल एक थिएटर था जहाँ मैं इन प्रकार की फिल्में देख सकता था, चाहे वह बर्गमैन की फिल्में हों या बुनुएल या रे की। अब चीजें अलग हैं, कई थिएटर हैं जहाँ आपकी फिल्में प्रदर्शित की जा सकती हैं, लेकिन उस समय केवल एक ही विकल्प था. इसलिए मैं समझता हूँ कि ये फिल्में मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत थीं.

बात अगर शूजीत सरकार के काम की करें तो उन्होंने अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जो इस साल थियेट्रिकल रिलीज होगी. उनकी आगामी फिल्म एक जीवन शैली पर आधारित ड्रामा है, जिसमें अभिषेक बच्चन हैं, और यह नवंबर के आखिर में रिलीज होने वाली है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article