05
बता दें कि अमजद खान ने करीब 2 दशक तक फिल्मों में काम किया. 27 जूलाई 1992 में 51 की उम्र में अमजद खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने करियर में करीब 132 फिल्मों में किया. उन्होंने ‘शोले’ में गब्बर सिंह के अलावा ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में दिलावर के रोल से भी खूब तारीफ बटोरी थी. वे ‘शतरंज का खिलाड़ी’, ‘जमानत’, ‘परवरिश’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘कुर्बानी’ और ‘याराना’ जैसी फिल्मों के लिए वे याद किये जाते हैं. (फोटो साभार: Instagram@sholaythemovie)