31.4 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

Celebs Brutally Trolled: 'खुद को एक्टिंग नहीं आती, अदिति से चिढ़ती है', एक्ट्रेस को 'स्कूल गर्ल' बोल फंसी शर्मिन

Must read


मुंबई. ‘हीरामंडी’ हर किरदार और एक्ट्रेस की खूब चर्चा हो रही है. मनीषा कोइराला के किरदार मल्लिका जान रहा हो या फिर शर्मिन सहगल के रोल आलमजेब का. हीरामंडी के खूब तारीफें हो रही हैं. शो स्ट्रीम होने के बाद भी सभी एक्ट्रेस प्रमोशन करते नजर आई थीं. अब वे शो की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. सबसे ज्यादा लाइमलाइट में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला रहीं. वहीं, शर्मिन को अच्छी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस नहीं दिखाने की वजह से खूब ट्रोल किया गया.

शर्मिन सहगल लगातार ट्रोल हो रही हैं. वह इस पर प्रतिक्रिया भी दे रही हैं. लेकिन एक बार फिर वह लोगों के निशाने पर हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं और अदिति को गुड स्कूल गर्ल बता रही हैं. यह वीडियो क्लिप ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान का है. शर्मिन के साथ ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख दिख रही हैं.

शर्मिन सहगल ने अदिति राव हैदरी को बताया गुड स्कूल गर्ल

शर्मिन सहगल मीडिया से बात करते हुए कहती हैं, “अदिति एक गुड स्कूल गर्ल हैं. इसे प्लीज समझें कि वो क्लास में आएगी और टीचर कहेगा कि आपको अपना होमवर्क इस वक्त तक सबमिट करना होगा. अदिति बिल्कुल वही करेगी. वो वर्ड लिमिट से एक भी शब्द ज्यादा नहीं लिखेगी. तो अदिति पाबंद है. उसके हिसाब से सभी लेट हैं सिर्फ वो समय पर आती है.”





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article