नई दिल्ली. पिछले साल मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ ने छप्परफाड़ कमाई की. इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर नजर आए थे. इस बीच साल 2025 की शुरुआत में ही मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म 8 फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जो साल 2028 तक थिएटर्स में दस्तक देंगी. अब खबर है कि हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शाहरुख खान मेन विलेन का किरदार निभा सकते हैं.
सिने मार्वल इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजन और उनकी टीम की शाहरुख खान के साथ एक खास रोल के लिए बातचीत हो रही है. बताया जा रहा है कि मैडॉक फिल्म की टीम किंग खान को हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का मेन विलेन बनाना चाहते हैं. खैर, शाहरुख खान ने अपने करियर में कई चैलेंजिंग किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा है. उन्होंने हर बार अपने रोल में कुछ नया करने की कोशिश की है.