5.3 C
Munich
Tuesday, April 8, 2025

चेतन आनंद के काम के लिए कैफी आजमी खाते थें एंटी स्लिपिंग पिल्स, काम के चक्कर में पड़ा लकवा, शाबाना का खुलासा

Must read


Last Updated:

‘डब्बा कार्टेल’ के प्रमोशन के दौरान शबाना आजमी ने खुलासा किया कि उनके पिता दिवंगत कैफी आजमी ने एंटी स्लिपिंग पिल्स यानी नींद नहीं आने की दवाइयां खा-खाकर काम किया. इसकी वजह से उन्हें पैरालाइसिस का अटैक पड़ा.

शाबना आजमी अपने पिता कैफी आजमी के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

हाइलाइट्स

  • कैफी आजमी ने नींद की गोलियां खाकर काम किया.
  • काम के चक्कर में कैफी आजमी को लकवा मार गया.
  • शबाना आजमी ने पिता के जुनून को याद किया.

मुंबई. शबाना आज़मी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में, वह ‘इंडियन आइडल 15’ में बतौर गेस्ट नजर आईं. उन्होंने शो में सीरीज और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. शबाना ने अपने पिता, महान कवि और गीतकार कैफ़ी आज़मी के बारे में भी खुलकर बात की और उनके कला और काम के प्रति जुनून को याद किया. शो का एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ है, जिसमें शबाना आजमी ने बताया कि फिल्ममेकर चेतन आनंद ने शायरी में लिखी गई एक फिल्म बनाने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने कैफी आजमी से बात की.

शाबाना आजमी ने कहा, “चेतन आनंद साहब ने ये तय किया कि मैं पूरी फ़िल्म शायरी में करूंगा और उन्होंने कैफी आजमी से कहा कि आप सिर्फ आप ही कर सकते हैं तो कैफी साहब उसके लिए इस शिद्दत से लिखते थे. रात रात भर लिखते थे उनको. देना था. एक वक्त में ब्लड प्रेशर उनको था और उसके साथ वो लेते थे एंटी स्लीपिंग टैबलेट्स ताकि वो सो नहीं पाए और उसकी वजह से उनको फाल्ज (लकवा) का दौरा पड़ा.”





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article